||TC24N|| फाईज़ अली सैफी
गाज़ियाबाद/पूना। रेक वेस्टर्न टैलेंट हंट ओपन बॉक्सिंग चैंपियनशिप जो कि पुणे महाराष्ट्र में आयोजित हुई में वर्णित मलिक महामाया स्पोर्ट्स स्टेडियम गाज़ियाबाद के बॉक्सिंग खिलाड़ी ने 52 से 55 भार वर्ग में कांस्य पदक प्राप्त कर अपने प्रदेश का नाम राष्ट्रीय स्तर पर किया। वहीं, दूसरे खिलाड़ी लक्ष्य फौगाट ने 55 से 58 भार वर्ग में स्वर्ण पदक प्राप्त कर उत्तर प्रदेश का नाम राष्ट्रीय चैंपियनशिप में किया। इसके लिए महामाया स्पोर्ट्स स्टेडियम गाज़ियाबाद में प्रभारी खेल अधिकारी गाज़ियाबाद के द्वारा खिलाड़ियों को मेडल पहनाकर उनका सत्कार किया गया और भविष्य में आगे बढ़ाने के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की। यह दोनों खिलाड़ी बॉक्सिंग कोच राजन बिश्नोई के द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। इस अवसर पर जिला एथलेटिक्स संघ के सचिव लिखी राम एवं पंकज सहित सुधीर फोगाट भी उपस्थित रहे। दरअसल, दोनों खिलाड़ियों को इस शुभ अवसर पर शुभकामनाएं दी गई।
Author: thecrime24news
||TC24N||